हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस का एक डिब्बा मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 67 किलोमीटर दूर पांशकुड़ा स्टेशन के पास पटरी से उतर गया, हालांकि दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि यह हादसा दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर पड़ने वाले भोगपुर एवं पांशकुड़ा स्टेशनों के बीच सुबह लगभग 7.10 बजे हुआ. हावड़ा से पुरी जाने के दौरान धौली एक्सप्रेस का इंजन से छठा डिब्बा चेयर कार (बी-3) का पहिया पटरी से उतर गया.

दुर्घटना राहत ट्रेन और दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया. श्री घोष ने बताया कि प्रभावित कोच को ट्रेन से हटाए जाने और अन्य डिब्बों को जोड़े जाने के बाद ट्रेन को पुरी की ओर आगे के सफर के लिए रवाना किया जायेगा. उन्होंने बताया : सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए, 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फालुकनामा एक्सप्रेस को खुर्दा रोड स्टेशन तक धौली एक्सप्रेस के मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रोका जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने

हेल्प लाइन जारी किया है:

  • हावड़ा स्टेशन: 033 26377197
  • खड़गपुर : 0322225897 एवं 03222255751
  • कटक : 8455887999
  • बालासोर : 06782265767
  • पांशकुड़ा : 7980744810
  • भुवनेश्वर : 06742490670
  • पुरी : 06752226717

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *