बिहार में होने वाले विधानपरिषद चुनाव के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सुरक्षा के बिना ही नामांकन कराने पहुंच गई. इस दौरान उनके साथ राजद के तीन और उम्मीदवार भी थे. इस मौके पर नामांकन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यह कहा कि मै अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं और राजद के सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतेंगे.
इसके बाद सुरक्षा से जुड़े मामले में राबड़ी ने कड़े तेवर दिखाये. वो अपने कल के बयान पर अड़ी रहीं. उन्होंने दोहराते हुए यह कहा कि जबतक सरकार ये नहीं बता देती कि मेरे आवास की सुरक्षा कैसे हटायी गयी तब कर हम सुरक्षा नहीं लेंगे. इसके लिए पहले सरकार को मुझे इसका जवाब देना पड़ेगा.
बता दें कि आज अपने नामांकन के लिए राबड़ी देवी अपने दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ पहुंची थीं. उनकी इस जिद से बिहार सरकार की मुश्किल बढ़ गई है. राबड़ी आवास से सुरक्षा हटाए जाने के बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद कर्नाटक से वापस लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय से राबड़ी आवास की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर इसके बारे में पूरी रिपोर्ट देने की बात कही है. नीतीश कुमार ने साथ ही राबड़ी आवास पर पहले जैसे सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का आदेश भी दिया.