एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन की लैंडिंग होते ही सबसे उसमें सवार यात्रियों को आननफानन में बाहर निकाला गया.

सभी यात्री घबराये हुए थे. हालांकि उन्हें कोई नुसकान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित थे. यह घटना एयर इंडिया‌ की‌ जयपुर-दिल्ली‌ की फ्लाइट की है.

फ्लाइट नंबर 9X 643 में पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई. इसके बाद फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में सवार सभी 59 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

विमान के लैंडिंग गीयर में खराबी और उसके आग पकड़ने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है.

दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिए पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया.

प्रवक्ता ने कहा कि अलायंस एयर की उड़ान-9एक्स 643 ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की. सूत्रों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान ने आग पकड़ ली थी. अलायंस एयर एअर इंडिया की सहायक कंपनी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *