सऊदी: कतर के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसके बाद में जानकर सभी कतरी नागिरक खुश हो जाएंगे. बता दें कि सऊदी ने ऐलान करते हुए यह कहा है कि क़तर के लोगों को सऊदी में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. सऊदी ने उन सभी दावों को भी खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया था कि कतर के लोगों को सऊदी में तीर्थयात्रा करने नहीं दिया जायेगा. बल्कि सऊदी का तो यह कहना है कि कतरी नागरिकों को उमराह करने से नहीं रोका जाएगा.
अरब न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान में सऊदी अरब के रॉयल दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि, “कुछ दिनों पहले सऊदी ने कतर के साथ राजनयिक संबंधों को अलग करने का फैसला किया था. लेकिन इसके बावजूद भी सऊदी अरब ने कतरी भाइयों के प्रति अपने विचार की पुष्टि की और उनके उमराह और हज के लिए स्वागत किया है”.
साथ ही यह भी कहा गया था कि, “इसके अलावा, गुरुवार, 7 जून, 2018 को इस्लामाबाद में कतरी दूतावास द्वारा जारी बयान में उमराह करने आये कतरी नागरिकों का रोकने के लिए सऊदी ज़िम्मेदार है.” लेकिन सऊदी ने इस बात को खारिज करते हुए यह कहा कि कतरी नागरिकों का स्वागत किया गया था. साथ ही क़तर नागरिकों को बेहतर सुविधा देने की बात भी कही गई थी.