आगरा: गुरुवार सुबह, उत्तर प्रदेश के इत्मद्दुला इलाके में एक कार के ट्रक से टकराने से 8 लोगो की मौके पर मौत हुई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायल लोगो को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है, साथ ही घायल लोगो का इलाज भी जारी है। एस.पी. बोतरे रोहन प्रमोद ने बताया, ” ट्रक नागालैंड का है और कार का रेजिस्ट्रेशन नम्बर झारखंड का है”
दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से कुचल गई। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार के अंदर फंसे यात्रियों को बचाने की कोशिश की और उनमें से चार को बाहर निकाला। घायलों में कोई भी बोलने के हालात में नही था लेकिन एक ने बेहोशी की हालत में बताया कि वे ‘गया’ से यात्रा कर रहे थे। ट्रक का चालक और क्लीनर अबतक फरार हैं।
इत्मद्दुला पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी ने कहा कि, ” कुचली गयी गाड़ी को हटाने के बाद ही बाकी शवों को बरामद किया जा सकेगा, और यह कार्यवाई करीब 1 घंटा चलेगी।
यह खबर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँचने और हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया।