बिहार के बड़े बीजेपी नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां राजद के इफ्तार पार्टी में एक नया बयान देकर बड़ा सियासी संकेत दे दिया है तो वहीं अब बीजेपी के बागी नेता और दरभंगा से सांसद कीर्ति झा आजाद ने भी पार्टी छोड़ने का बड़ा इशारा दे दिया है. साथ ही उन्होंने एक स्पष्ट संकेत भी दिया है जिससे यह लगा रहा है कि वें बिहार और देश फिर से अपने जनाधार की तलाश में लगी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
मालूम हो कि सांसद कीर्ति झा आजाद को कुछ समय पहले ही बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था लेकिन उन्हें पार्टी से बाहर नहीं किया गया था. कीर्ति झा इसकी मांग भी कर चुके हैं. लेकीन अब यह कहा जा रहा है कि आजाद ने अब पूरी तरह से पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने निर्णय ले लिया है, बस औपचारिक ऐलान करना बाकी है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि सिंबल भले ही तय नहीं हो लेकिन चुनाव तो वे हर हाल में दरभंगा से ही लड़ेंगे/
कीर्ति आजाद के कांग्रेस में जाने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थी, लेकिन अब उन्होंने खुद इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफदारी करते हुए जता दिया कि राहुल की अगुवाई में उन्हें काम करने में कोई आपत्ति नहीं है. इस दौरान कीर्ति ने कहा कि वे 2019 में किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे.
बता दें भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद के इफ्तार पार्टी में ऐलान करते हुए यह कहा था कि उनका अगला ठिकाना राजद ही होगा. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि ‘सिचुएशन चाहे जो भी हो, पर लोकेशन यही होगा.’ हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अगला चुनाव राजद की टिकट पर लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि आज इफ्तार का मौका है. सद्भावना का संदेश देता हूं पर इतना जरूर कहुंगा कि ‘सिचुएशन चाहे जो भी हो, पर लोकेशन यही होगा.’