कोका कोला और नेस्ले सहित कई जंक फूड कम्पनियों को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है. इस कम्पनियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. जो काफी अहम है. बता दें कि अब इन कम्पनियों का ऐड कार्टून चैनलों या बच्चों से जुड़े चैनलों पर नहीं दिखाया जाएगा. केंद्र सरकर ने यह फैसला बच्चों के सेहत को ध्यान में रखकर लिया है.
सरकार ने कार्टून चैनलों पर आने वाले जंक-फूड और कोका-कोला के विज्ञापनों को बैन करने की योजना बनाई है. सरकार का यह फैसला बच्चों के निरंतर गिरते स्वास्थ्य को सहेजने और विज्ञापन देखकर जंक फूड की ओर बढ़ते कदमों को रोकने की दिशा में कारगर साबित होने की संभावना है. हालांकि सरकार ने अन्य चैनलों पर इन दोनों के विज्ञापनों पर पाबंदी लगाने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है.
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कोका कोला, नेस्ले सहित अन्य 9 कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि कार्टून चैनलों पर जंक फूड या कोक जैसे पेय पदार्थों के विज्ञापन न दिखाएं. केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि विज्ञापन देखने के कारण बच्चों और किशोरों में जंक फूड खाने की लत लग रही है. वहीं टीवी देखने के दौरान बच्चे ज्यादा मात्रा में ऐसे फूड को खा जाते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह है. ऐसे में इस फैसले से बच्चों को जंक फूड से बचाने की कोशिश की जा रही है.