खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात(दुबई) जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि अब उन्हें अपने ही देश एक एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज करने का मौका मिलेगा। यात्रियों को यह सुविधा देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मिलेगी।
इस एयरपोर्ट पर मुद्रा विनिमय केंद्र खोला गया है ताकि भारतीय मुद्रा को दिरहम मे बदल सकेंगे और बदलने मे कोई परेशानी न हो।
जब इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान किया गया था तब उन योजनाओ के अंतर्गत विनिमय केंद्र खोलने का प्रावधान था। इस कारण मुद्रा अदला बदली शुरू हो गयी है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
ट्रैवेल एजेंट के अनुसार यहाँ सुविधा नही होने पर यात्री बाहर से मुद्रा बदलवाने जाया करते थे, जो यात्रियों को काफी महंगा पड़ता था साथ ही उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों को इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा।