स्टेशन परिसर में बनने वाले मल्टी फंक्शनल शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण प्रक्रिया में तेजी आ गई है। अक्टूबर में सर्वे के लिए दिल्ली की एजेंसी भागलपुर पहुंच रही है। सर्वे के बाद दिसंबर से कांप्लेक्स बनाने का काम शुरू हो जाएगा। कांप्लेक्स का आकार जी प्लस थ्री होगा। नीचे में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।
 
जिस जगह पर कांप्लेक्स का निर्माण होना है। वहां अभी एक दर्जन रेलवे का क्वार्टर है। क्वार्टर में रहने रेल कर्मियों को सितंबर तक तिलकामांझी में बनकर तैयार रेल कुंज में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे क्वार्टर को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू होगी।

जहां पर शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण होगा। रेलवे ने जमीन एजेंसी को 45 साल के लीज पर दी है। रेलवे ने एकरारनामा में एजेंसी को ही क्वार्टर में रहने वाले कर्मियों को शिफ्ट कराने की बात कही गई है। एजेंसी क्वार्टर का निर्माण कराकर कर्मियों को अलॉट करेगा।
 
शॉपिंग कांपलेक्स 24 घंटे खुली रहेगी। वाहन पार्किंग की व्यवस्था कांपलेक्स में होगा। आने-जाने के लिए 40 मीटर का रास्ता होगा। कांपलेक्स में दवा, किताब, स्टेशनरी, कपड़ा, रेस्तरां सहित कई दुकानें रहेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *