अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे है और आपका बजट काम है तो यामाहा की इस नई बाइक में एक नज़र जरूर डाले।
सूत्रों ने बताया की यामाहा कम्पनी इस साल के जून तक नई बाइक लांच करने जा रही है जिसकी कीमत मात्र 16000 रुपये है। हम आपको बता दे की यामाहा भारत की पसंदीदा बाइक कम्पनियो में से एक है। यामाहा कम्पनी 150 सीसी की बाइक से लेकर 1000 सीसी तक की बाइक बनती है।
यामाहा कम्पनी ने अपनी RX 100 में 99 सीसी का एयर कूल्ड, 2 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर, इंजन लगाया है जो 7500 आरपीएम में 11 एचपी की ताकत और 6500 आरपीएम में 10।39 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस गाड़ी का कुल वजन 103 किलो ग्राम है। कंपनी ने इस बाइक में 10।5 लीटर की फ्यूल टैंक रखी है।कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत मात्र 16000 रुपये रखी है। इस बाइक की ग्राउंड क्लेरेन्स 145 एमएम है। इस गाड़ी में 4 गियर है। कम्पनी इस बाइक को भारतीय बाजार में जून तक लांच करेगी।
सूत्रों ने बताये की यामाहा कम्पनी अपनी पुरानी बाइक RX 100 को अपग्रेड कर इस नई बाइक को लांच करने जा रही है। मतब यह नई बाइक पुरानी RX 100 का नया मॉडल है।
कम्पनी ने इस नई RX 100 का लुक पुरानी बाइक की तरह ही रखा है दोस्तो यामाहा कम्पनी की यह बाइक 90 के दशक में भारतीय बाजार में राज करती थी। क्योकि यह उस समय की सबसे किफायती बाइक थी। इस बाइक को बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते थे। कई लोगो ने तो इस बाइक को अभी तक संभाल के भी रखा है।