बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे और अपने नए अंदाज से कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। इस दौरान तेजप्रताप ने राजद की लालटेन लगे रिक्शे को खुद चलाया। जबकि सड़क किनारे बैठकर बिहारी स्टाइल में सत्तू साना और प्याज-मिर्च के साथ खाने लगे। उन्होंने वहीं मौजूद एक गाय से चारा खिलाते हुए पूछा कि आरएसएस और बीजेपी को हराओगी ना।
पीएम मोदी के चाय पर चर्चा की तर्ज पर तेज प्रताप ने ‘सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग’ कार्यक्रम की शुरुआत की। खुद के जमीन से जुड़े होने का संदेश देने के लिए तेज प्रताप सड़क पर बैठ गए। समर्थकों ने उन्हें एक थाली में सत्तू और दूसरी थाली में प्याज, मिर्च, व अचार दिया। तेज प्रताप ने पानी से सत्तू को पहले गूंथा फिर खुद खाया और समर्थकों को खिलाया।
तेज प्रताप ने करहटिया गांव में एक गाय के लिए चारा काटने वाली मशीन से चारा काटा। इसके बाद गाय को चारा खिलाया और उसे दुलारा। अंत में तेज प्रताप ने गाय से पूछा कि तुम आरएसएस और बीजेपी को हराओगी ना। तेज प्रताप ने यह प्रश्न गाय से कई बार पूछा। चारा खाते हुए गाय ने सिर हिलाया तो समर्थकों ने कहा कि गाय कह रही है, हां मैं हराऊंगी।
तेज प्रताप ने साइकिल चलाई और कई गांव का भ्रमण किया। इस दौरान गर्मी से परेशान हुए तो खुले में हैंडपंप के नीचे स्नान करने बैठ गए। समर्थकों ने हैंडपंप चलाया तब ठंडे पानी से तेज प्रताप ने स्नान किया। गमछा लपेटे तेजप्रताप से बच्चों और युवकों ने बॉडी दिखाने को कहा तो बोले, महुआ हमारा घर है। घर में थोड़े बॉडी दिखाया जाता है। तेजप्रताप के इस अंदाज के खूब चर्चे हो रहे हैं। जबकि राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक को भी उनका यह अंदाज खूब भा रहा है।