बिहार एक पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर से अपने चाचा यानि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमला करने का मौका मिल गया है. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव घानुक सम्मेलन में अपना संबोधन दे रहे हैं. इसी दौरान वहां बिजली कट गई. जिसके बाद उन्हें बोलने में थोड़ी परेशानी हुई.
इस दौरान बिजली आने पर तेजस्वी ने कहा कि कैसे होगा विकास? जब शहरी क्षेत्र में बिजली का ये हाल है, तो गांव में बिजली का क्या स्थिती होगी? उन्होंने सम्मेलन के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही नीतीश चाचा का नाम लिया बिजली कट गई, यही है डबल इंजन
उनहोंने कहा कि बीजेपी ने चाचा जी को पानी पिला-पिलाकर हंफ़ा दिया, लेकिन दिल्ली में उन्हें अमित शाह से मिलने तक नहीं दिया जाता, बहुत दुख होता है. अगर हमें सत्ता की लालच होती तो हम भी बीजेपी से समझौता कर लेते, लेकिन हम डटे रहे कोई हमें डरा नहीं सकता
तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं, सत्तासीन लोग संविधान बदलने की तैयारी में हैं. गरीबों-पिछड़ों के वोट अधिकार छीनने की कोशिश में हैं. हमारे पिता ने दलितों को खाट पर बिठाया, 1990 के पहले जो होता था आज फिर वही हो रहा है, सबको संभलना होगा.