दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस सिक्योरिटी चेक इन की सुविधा शुरू
अब मुख्य चेक-इन एरिया में यात्रियों की भीड़ होगी कम
टर्मिनल 2 पर शुरू हुई है यह सुविधा
हर दिन टर्मिनल पर आते हैं 45 हजार घरेलू यात्री
करीब 13 हजार बिना चेक-इन बैगेज वाले होते हैं यात्री
यानी 30% यात्री एक्सप्रेस सिक्योरिटी चेक-इन सुविधा का ले सकते हैं लाभ
केवल हैंडबैग वाले घरेलू यात्रियों को सीधे एक्सप्रेस लेन में दिया जाएगा जाने
नहीं होगी इन यात्रियों को चेक-इन एरिया में जाने की आवश्यकता
लगातार सफर करने वाले घरेलू यात्रियों का बचेगा समय
लगातार यात्रा करने वाले यात्री जैसे कि सरकारी अधिकारी, व्यापारी, कॉरपोरेट को इस सुविधा से मिलेगा काफी लाभ
बोर्डिंग से पहले उनका बच सकेगा काफी वक्त
इससे एयरलाइन को ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सुधारने में भी होगी सुविधा
टर्मिनल पर सेल्फ सर्विस कियोस्क पर बोर्डिंग पास की प्रिटिंग करने के बाद, या फिर वेब चेक-इन के बाद ऐसे घरेलू यात्री एक्सप्रेस सिक्योरिटी चेक लेन में सीधे कर सकते हैं एंट्री
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा-
“केवल हैंडबैग लेकर जा रहे घरेलू यात्रियों को एक्सप्रेस चेक-इन की तरफ भेज दिया जाएगा। इससे उन्हें चेक-इन में काफी कम वक्त लगेगा।”