बुधवार को जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की मंदिर में पूजा करने वाली तस्वीर जैसे ही सामने आई, वहां बवाल मच गया। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर इरफान अंसारी पर जमकर हमला बोला और विवादास्पद बयान दे डाला।
https://twitter.com/ANI/status/1382867024787828739?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1382867024787828739%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fjharkhand%2Fcongress-leader-irfan-ansari-entered-in-a-temple-in-deaghar-bjp-leader-demand-to-booked-him-under-nsa
दुबे ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जिस तरह काबा में गैर मुस्लिम नहीं जा सकतै, ठीक वैसे ही बाबा बैजनाथ मंदिर में गैस हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता। निशिकांत दुबे ने बाबा बैजनाथ में इरफान अंसारी के जाने पर सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव से बात करके जिले के उपायुक्त और एसपी की बर्खास्तगी के साथ कार्रवाई की मांग करूंगा।
निशिकांत दुबे ने विधायक पर रासुका लगाने की भी मांग की है। मंदिर से पूजा बाहर निकले इरफान अंसारी से जब इस बारे में सवाल किए गए तब उन्होंने निशिकांत दुबे पर पलटवार करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जिसका इलाज मैं कर सकता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि निशिकांत यहां रहे तो आपसी सौहार्द बिगड़ जाएगा। बाबा मंदिर में प्रवेश पर इरफान अंसारी ने कहा कि मैं बचपन से मंदिर में दर्शन करने जा रहा हूं और बाबा भोले का आशीर्वाद मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि निशिकांत कौन होते हैं उन्हें बाबा से दूर करने वाले।