भारतीय क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इन दिनों अपना समय सेना के साथ बिता रहे हैं. उन्होंने इसी क्रम में कड़ी ट्रेनिंग लेने के साथ सेना के जवानों के साथ अपनी ड्यूटी भी कर रहें है. जबकि आज स्वतंत्रता दिवस मनाने धोनी लद्दाख पहुंचे हैं.
लद्दाख पहुंचे धोनी का शानदार स्वागत किया गया. धोनी लद्दाख पहुंचे तो सेना अधिकारियों ने उनको सैल्यूट किया और उनके साथ काफी बातचीत की.
तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धोनी सैनिकों से बात करते दिख रहे हैं. धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी सेना की वर्दी में दिख रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व धोनी लद्दाख पहुंचे और आर्मी जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की.
धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली थी. वह क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी है और पांच पैराशूट ट्रेनिंग जंप कर चुके हैं. धोनी को भारत का तीसरा उच्चतम नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिल चुका है.
विश्व कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी. धोनी ने दो महीने पैराशूट रेजिमेंट को देने के लिये बोर्ड से ब्रेक मांगा था. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं हैं और पिछले महीने भारतीय सेना के साथ जुड़े थे.