पटना: बिहार के मुख्यमंत्री ने आज लोकसंवाद के बाद प्रेस कांन्फ्रेस में खुलकर अपनी बातों को रखा. उन्होंने राजद मुखिया लेकर यह कहा कि लालू जी के बातों का कोई कुछ नही कह सकता. लालू जी कब क्या बोल दें ये कहना मुश्किल हैं. सीएम उनपर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा था, मैंने किसी का हाथ नहीं पकड़ा और जब पकड़ लिया तो परेेशान करने लगे थे और हाथ छुड़ाने की कोशिश करने लगे तो मैंने भी एेसे हाथ को छोड़ दिया.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवादित फिल्म पद्मावती पर भी बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा, “समाज के बड़े हिस्से को कोई परेशानी है.. तो फ़िल्म निर्माता उसे दूर करें. बिहार में फ़िल्म रिलीज होगी या नहीं बाद की बात जो विवाद है वो अभी तक साफ नहीं क्यों हो रहा है?
इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने राहुल गांधी के नामांकन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस में अध्यक्ष का पद पहले से तय है. ये कांग्रेस की परंपरा है.”
इस दौरान उन्होंने राज्य में बालू बंदी के फैसले पर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि बालू ठेकेदार अवैध खनन कर रहे थे, अवैध खनन से पर्यवारण को नुकसान हो रहा था.”
इस दौरान सीएम सरकारी स्कूलों में किताबों की कमी को लेकर काफी भड़क गये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा,”सरकार किताब छपवाकर स्कूलों में भेजे जरूरी नहीं, सरकार जब किताब छपवाकर देती है तो छात्रों को किताब समय पर नहीं मिलता है, स्कूलों को पैसा दिया जाए और जरूरत के अनुसार किताब खरीद हो.”