पटना: पटना में चल रहे सभी स्कूलों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है. जो सूबे के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों पर लागु होगा. कहा जा रहा है कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में पछुआ हवा चलने के कारण अचानक ठंड बढ़ गयी है.
ठंड बढ़ने के वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के परेशानी को देखतें हुए जारी निर्देश में यह कहा गया है कि कोई भी स्कूल आठ बजे से पहले नहीं खोला जाए. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो पिछले 36 घंटे से पछुआ हवा 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. जिसके चलते कनकनी भी बढ़ने लगी है.
जानकारी के अनुसार बिहार के पश्चिमी और मध्य इलाकों में कंपकपी महसूस की जाने लगी है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा तो दिल्ली-यूपी में कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. यूपी से ठंडी पछुआ हवा लगातार बिहार पहुंच रही है. जिसके कारण यहां के कई जिलों का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक कम हो गया है. पटना का न्यूनतम तापमान बुधवार को 10.5 डिग्री मापा गया है.