सोमवार की सुबह पटना हाई कोर्ट के वकील हो फोन की घंटी अचानक एक नंबर से बजने लगती है आज सुबह पटना हाई कोर्ट कैंपस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वकीलों के बैंक खाता के डाटा लीक हो जाने से जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है

वकीलों ने कहा कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आ रही है और उनसे केवाईसी नो योर कस्टमर के लिए उनके व्यक्तिगत जानकारी की मांग की जा रही है इसे उन्होंने सोशल साइट और व्हाट्सएप पर शिकायत की है कई अधिवक्ताओं का कहना है कॉल करने वाले शख्स के पास उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन पहले से ही मौजूद है

एसबीआई पटना हाई कोर्ट कैंपस से अधिवक्ताओं के बैंक खातों का डाटा लीक हो जाने से यहां के खाताधारकों मैं जबरदस्त चिंता का विषय बना हुआ है वकीलों ने इसे साइबर क्राइम बताते हुए प्रशासन से इस मामले को तुरंत कार्यवाही करने की अपील की है वकीलों का यह भी कहना है कि जरूर इस मामले में किसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत  हो सकती है

 
मिली जानकारी के अनुसार एक वकील ने इस बात की शिकायत साइबर सेल से भी की कि है कि  सोमवार की सुबह उन्हें 8895445205 नंबर से कॉल आया और उसने केवाईसी के लिए व्यक्तिगत डिटेल्स की जानकारी मांगी वकील ने चतुराई दिखाते हुए जब डिटेल्स ना देने को कहा तो सामने से अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए कॉल काट दिया गया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *