बॉलीवुड के अगर सबसे कामयाब परिवारों की बात करे तो धर्मेंद्र देओल और उनके परिवार का नाम टॉप पर रहता है ! अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके धर्मेंद्र बॉलीवुड की फिल्मो में कई यादगार रोल कर चुके है, जिसमे सबसे कामयाब रोल उनका शोले फिल्म में वीरू का मना जाता है ! आप अच्छी तरह से जानते होंगे धर्मेंद्र देओल के दो बेटे है सनी देओल और बॉबी देओल, जो बॉलीवुड में पहले ही अपने अभिनय का लोहा बॉलीवुड में मनवा चुके है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल भी बॉलीवुड में काम करके अपना लोहा मनवा चुके है ! अजित सिंह देओल के बेटे का नाम है अभय देओल, जिन्होंने बॉलीवुड में “देव डी” फिल्म से अपनी एक खास पहचान बनाई है|
आज आप सोच रहे होंगे हम देओल परिवार की बात क्यों कर रहे है ! दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल पिछले काफी समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका निदान हो गया है ! भाई की मौत से धर्मेंद्र बेहद ही दुखी है, सोशल मीडिया पर उनकी नम आँखों की कई फोटोज सामने आई है ! अजित सिंह देओल के निधन से देओल परिवार को एक बड़ा झटका लगा है ! अजित सिंह देओल पूरे परिवार के लिए किसी मजबूत स्तम्ब से कम नहीं थे यही कारण है पूरा परिवार उनके निधन से सदमे में है !
अजित पिछले एक महीने से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे. सूत्रों के अनुसार,” कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका|हिंदी की एक प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल को तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के जुहू के सनराइजेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ डॉक्टरों की लाख कोशिश करने के बाद भी उनको बचाने में कामयाब नहीं हो सके ! अजित सिंह देओल के आखिरी समय पूरा देओल परिवार उनके साथ खड़ा था ! बरहाल पूरा बॉलीवुड देओल परिवार की इस दुःख की घडी में उनके साथ खड़ा दिखाई दिया !
अजीत के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंचीं, जिनमें वीरू देवगन, अनिल शर्मा, अनीस बज्मी और अन्नू कपूर भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार,” कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था |लेकिन सारे प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ ही था |