होमियोपैथ चिकित्सा में एक जाना मान नाम डॉ. नीतीश दुबे ने पुरे देश में एक ऐसी नई व्यवस्था शूरू की है. जो लोगों के बीच एक नई क्रांति ला देगी. उन्होंने होमियोपैथ चिकित्सा को और भी सुलभ और सुगम बनाने के लिए एक नया एप लॉच किया है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कभी भी डॉक्टरी सलाह लेकर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या को दूर कर सकता है. साथ ही इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसपर भी कॉल करके चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.
इच्छुक व्यक्ति इस http://www.hariomhomoeo.com लिंक पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. जहां उन्हें ऑनलाइन परामर्श के साथ साथ कई सुविधाएं मिल सकेंगी. जबकि अधिक समस्या या करीब से जानकारी लेने के लिए यहां से वो डॉक्टर से मिलने का अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं. साथ ही यहां पर उन्हें मोबाइल एप डाउनलोड करने का आप्शन और हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाएगा.
कुछ बड़े शहरों के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं.
Bhagalpur-Phone: +91-6412420159, +91-8298633591, Toll Freee 180030020541,
PATNA- Phone: +91-6122541687, +91-8877779973 +91-8877703687, Toll Freee 180030020541, DELHI-Phone: +91-9652639433, Toll Freee 180030020541
बता दें कि होमियोपैथ चिकित्सा में पद्धति के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के कई सम्मान पा चुके डॉ दुबे दुनिया के सबसे बड़े होमियोपैथ रिसर्च संस्थान डच होमियोपैथ यूनियन द्वारा मिलें आमंत्रण पर जर्मनी जाकर अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा कर चुके हैं. उन्होंने मुंगेर के कल्याणपुर के छोटे से गांव से होमियोपैथिक चिकित्सकीय सेवा की शुरुआत की और पुरे विश्व में नाम कमाया है. साथ ही साथ उन्होंने बिहार के आयर देश का नाम भी रौशन किया है.