केंद्र सरकार ने कईं मंत्रालयों के छोटे-बड़े विभागों में बगैर लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। यह नौकरी केवल रिटायर्ड लोगो के लिए होगी। ड्यूटी का समय सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पाँच और वेतन 75 हज़ार रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।
कृषि मंत्रालय द्वारा रिटायर्ड सेक्शन अफसर और सहायक सेक्शन अधिकारियों को ‘कंसलटेंट’ की नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा बाकी मंत्रालय भी ‘कंसलटेंट’ की भर्ती पर विचार कर रहे हैं। सीनियर कंसलटेंट की जॉब के लिए केंद्र या राज्य सरकार के कृषि संस्थान में बीस साल का कार्य अनुभव होने की योग्यता निर्धारित की गई है।
सेक्शन अफसर कंसलटेंट की नौकरी के लिए किसी भी मंत्रालय का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। सहायक सेक्शन कंसलटेंट के लिए भी रिटायर्ड अधिकारी का चयन किया जायेगा। यह जॉब एक साल तक रहेगी परंतु कामकाज की रिपोर्ट के अनुसार एक साल का विस्तार हो सकता है। इससे पहले गृह-मंत्रालय में भी इसी प्रकार कंसलटेंट नियुक्त किये गए हैं।