जहां एक तरफ राजधानी पटना में कई शानदार फोर लेन ब्रिज का सौगात मिल चुका है जिसमें दीघा से एम्स के बीच एलिवेटेड रोड का सौगात मिला है वहीं दूसरी तरफ और राजधानी पटना को एक और शानदार चमचमाती सिक्स लाइन ब्रिज का सौगात मिलने वाला है आपको बता दूं कि रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहद राजधानी पटना के शेरपुर से दिघवारा के बीच सिक्स लेन ब्रिज 4200 करोड़ की लागत से बनाए जाने की योजना है इस ब्रिज की खास बात यह है कि यह पटना रिंग रोड का एक हिस्सा होगा और पटना रिंग रोड पर चलने वाले लोग को इस सिक्स लेन रोड ब्रिज का और भी शानदार अनुभव मिलेगा।
पटना रिंग रोड के तहत शेरपुर से दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम प्रारंभ कर दिया गया है रोड के पैकेज दो के तहत 24 किलोमीटर कन्हौली से शेरपुर होते हुए दिघवारा अखंडता पर 6400 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा इसमें शेरपुर से दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज होगा वही इस ब्रिज की लंबाई की बात करें तो इस सिक्स लेन ब्रिज की लंबाई 11 किलोमीटर होगी इस ब्रिज के बन जाने के बाद तीन जिलों सारण सिवान और गोपालगंज के लोगों को सीधा राजधानी पटना से कनेक्टिविटी मिल पाएगी इसके अलावा निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट से भी इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
अभी फिलहाल राजधानी पटना आने के लिए छपरा सिवान के लोग 30 से 40 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करके हाजीपुर होते हुए आते हैं वहीं इस ब्रिज के बन जाने के बाद लोगों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी वही आपको यह भी बता दूं कि पहले पैकेज के तहत इसरो रिंग रोड पर अभी फ़िलहाल 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त सिक्स लेन रोड का काम एनएचएआई 797 करोड में जेएसपी एजेंसी को सौंप चुकी है और इसका भी काम जल्द ही प्रारंभ होने की अनुमान है।