बिहार में बड़े दिनों के बाद हाईस्कूल शिक्षकों के पदों पर बंपर बहाली होने जा रही है। हाईस्कूलों में करीब 35 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। जिसके लिए 27 अगस्त से आवेदन किया जा सकेगा।
 

 
नोट करने वेबसाइट 
नियोजन के छठे चरण के लिए अभ्यर्थी 26 सितंबर तक नियोजन इकाइयों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए निर्देश और आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.educationbihar.gov.in पर उपलब्ध है जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
 

 
नियोजन है जरुरी 
नियोजन के पूरे शिड्यूल के बारे में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के तहत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन किया जाना है।
 

 
ये हैं इम्पोर्टेन्ट डेट्स:
27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक-मेधा सूची की तैयारी।
14 अक्टूबर तक- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन।
19 अक्टूबर तक- औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन होगा।
21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक -औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति।
11 नवंबर को आपत्ति का निराकरण।
15 नवंबर को-मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन।
18 नवंबर से 22 नवंबर तक- मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान व जांच।
25 नवंबर -जिला परिषद या शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन।
26 नवंबर को-नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची सार्वजनिक किया जाएगा।
29 नवंबर को जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र मिलेगा।
 

 
ये होगी योग्यता
हाईस्कूल में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक के साथ बीएड (बैंचलर इन एजुकेशन) और एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक नियोजन के लिए स्नातकोत्तर के साथ बीएड (बैंचलर इन एजुकेशन) और एसटीईटी उत्तीर्णता आवश्यक होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *