कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से लगातार गैर-जिम्मेदाराना हरकत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने भारत के साथ युद्ध की धमकी दी है। इससे पहले भी पाकिस्तान के कई नेता इस तरह की धमकी दे चुके हैं। हालांकि उन्हें धमकी का मुंहतोड़ जवाब भी मिला है लेकिन पाकिस्तानी ऐसा करने से मान नहीं रहे हैं। इस बार पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने यह कह दिया है कि यदि भारत अपनी हदें पार करता है तो उनसे युद्ध किया जाए।
 

अब्दुल बासित ने कहा, ‘कश्मीर में संघर्ष के चार मोर्चे हैं। पहला, नैशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई। दूसरा, पाकिस्तान को आत्मनिर्णय के साथ कूटनीतिक प्रयास जारी रखने चाहिए। तीसरा, पाकिस्तानी और कश्मीरी प्रवासी इस संबंध में काम करते रहें। चौथा, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कश्मीर में राजनीतिक लड़ाई को पाकिस्तान कमजोर न होने दे। यदि भारत अपनी हदें पार करे तो युद्ध की तरफ बढ़ा जाए।’
 

बासित के नापाक इरादे यहीं खत्म नहीं हुए। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से जम्मू-कश्मीर के मामलों के लिए विदेश मंत्रालय में अलग सेल बनाने की मांग भी की, साथ ही कहा कि इस सेल का नेतृत्व विशेष राजनयिक करें। अब्दुल बासित ने कहा, ‘सही और प्रभावी कूटनीति के लिए सही संगठनात्मक संरचना बहुत जरूरी है। कश्मीर पर पाकिस्तान को अपनी पुरानी नीति में बदलाव लाना होगा।’
 

 
अमेरिका, रूस और संयुक्त राष्ट्र समेत कई देश अनुच्छेद 370 हटाने को भारत का आंतरिक मामला बता चुके हैं। दुनिया में कहीं भी अपनी दाल न गलती देख पाकिस्तान ने अन्य देशों में रह रहे अपने नागरिकों और कश्मीरियों से दुनिया भर में इस मुद्दे को उठाने को कहा है।
 

 
विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ लापरवाहियों ने पाकिस्तान को इस मामले में दशकों पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा, ‘अब आगे बढ़ने का वक्त है। दुनिया को पता चलना चाहिए कि कश्मीरी क्या चाहते हैं। जिस दिन मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा के लिए जाएं, कश्मीरियों और पाकिस्तानियों को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करना होगा, विश्व बिरादरी को चिट्ठी लिखनी होगी, आवाज उठानी होगी। हमें अपनी लड़ाई भरपूर तरीके से लड़नी होगी।’
 

 
मालूम हो कि पाकिस्तान के नेताओं के साथ सरकार भी लगातार उकसाने वाली कार्रवाई कर रही है। महंगाई और आर्थिक मोर्चे पर लगातार पस्त हो रहा पाकिस्तान उकसावे का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। खबर है कि पाकिस्तान लद्दाख सीमा के पास युद्ध के साजो-सामान भी जुटाने लगा है। सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पार पाकिस्तान स्थित स्कर्दू इलाके में शनिवार को पाकिस्तान एयरफोर्स के तीन सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से युद्धक सामान लाए गए।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *