मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत पुरे बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को राजधानी समेत पूरे राज्यभर के तापमान में गिरावट रहेगी. साथ ही साथ ही राज्य के कुछ जगहों पर हल्की बारिश व गरज के साथ छीटें पड़ सकती है.
आसमान में बादल छाया रहेगा. विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है.
मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने के कारण तापमान में सोमवार को गिरावट रहेगी. इस दौरान 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, मंगलवार से मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हालांकि, मंगलवार को भी 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम में हो रहे इन बदलाव के कारण लोगों को सर्दी गर्मी का असर भी पर सकता है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. खास कर छोटे बच्चों को अचानक हो रही इस परिवर्तन से बचाना होगा ताकि वो बीमार न पड़ सके. कई बार ऐसा देखा गया है कि थोड़ी से गर्मी होने पर बच्चों के माता पिता लापरवाही बरतने लगे हैं. जो बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो जाता है.