भारत से सटे चीन के स्वायत्त दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं जिनमें नौ लोगों की मौ’त हो गई और 35 व्यक्ति अब तक लापता हैं. स्थानीय अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक 33 वर्षीय एक अग्निशमन कर्मी की भी मौ’त अचानक आई बाढ़ की वजह से हुई. अग्निशमन दल भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए गया था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सिचुआन दमकल एवं बचाव अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि एक अन्य अग्निशमन कर्मी का आपात इलाज चल रहा है.
वेनचुआन के पर्वतीय क्षेत्र अबा तिब्बत और कियांग स्वायत्त क्षेत्र से करीब 10,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. यहां छह लोगों के घायल होने की खबर है. सिचुआन की राजधानी चेंगदू में लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं की वजह से कई घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है, पुल क्षतिग्रस्त हो गए और रास्ते बाधित हो गए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से पर्यटकों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए 20 बसें और दो हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं.