भागलपुर: भागलपुर में इन दिनों कुछ उच्चकों ने उत्पाद मचा के रख दिया है. शायद उन्हें कानून का खौफ नहीं हैं. बता दें कि जिलें के एक अस्पताल में घटी घटना ने जहां कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं तो वहीं लोगों के दिलों में खौंफ पैदा कर दिया है. जबकि अस्पताल प्रशासन पर भी उंगलियां उठने लगी है.
बताया जा रहा है कि यहां के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं हैं. सिर्फ अधिकारियों द्वारा इस बात का दिखावा किया जाता है. बता दें कि अस्पताल के आउटडोर में एक ऐसी घटना घटी है जिससे यह साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार यहां आई के बुजुर्ग महिला के पर्स को कुछ चोर-उचक्कों ने उड़ा लिया.
जिसके बाद उस महिला ने इस बात की शिकायत अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित कंट्रोल रुम में स्वास्थ्य प्रबंधक से की. ऐसा कहा जाता है कि अस्पताल में कई गार्ड हैं जिनके कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है लेकिन फिर यहां किसी का सामना सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा इसलिए भी ऐसा कहा जा सकता है क्योंकि आये दिन यहां से मोटरसाइकिल और साइकिल की भी चोरी होती रहती है.