भागलपुर में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना के पीछे ड्राईवर की गलती बताई जा रही है. जिसका बड़ा खामयाजा उसे भुगतना पड़ा. इस हादसे को लेकर यह कहा जा रहा
है कि शाहकुण्ड से अकबरनगर तेज रफ्तार से मंगलवार की देर शाम जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी.
वहीं कार चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नाथनगर भागलपुर निवासी सौरभ कुमार अपनी कार से शाहकुण्ड-अकबरनगर मुख्य मार्ग से नाथनगर जा रहा था कि अचानक फ़ोन से बात करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इतना ही नहीं कार तेज रफ्तार में रहने के कारण सड़क पर दो बार पलटने के बाद करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी. खाई में चले जाने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
खाई में गाड़ी जाने के बाद ग्रामीणों ने चालक सौरभ को बाहर निकाला. चालक गाड़ी में फंसने के कारण जख्मी हो गया. उसके बाद उनसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद चालक की गाड़ी का तो नुकसान हुआ ही हैं, साथ ही साथ उसके शरीर को क्षति पहुंची है. जिसके वजह से उसने अब यह कसम खाई कि आयन्दा से वो कभी भी कार या कोई वाहन चलाते वक्त फोन से बात नहीं करेगा.