बीते 6 सितंबर को भागलपुर JLNMCH अस्पताल में भर्ती मुंगेर के रमेश कुमार की पत्नी प्रमिला देवी को पुत्री की प्राप्ति हुई जन्म के तुरंत बाद आकर्षण का केंद्र बनी जन्मी बच्ची के बाल सफेद थे
बीते 6 सितंबर की रात 12:30 बज कर लड़की का जन्म हुआ JLNMCH अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया पिगमेंट से ही हमारे शरीर का कलर होता है इस कंडीशन को कहते हैं Albinism
स्किन मेंं जो पिगमेंट होता है melenocin meleno4 उस पिगमेंट का कंपलीट अभाव होता हैैै उस बच्चे के अंदर यह अनुवांशिकी बीमारी है जिसकी वजह सेे उसका पूरा शरीर सादा है ऐस बच्चों को धूप से कैंसर जैसी बीमारियों का डर रहता है