कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के वजह से अब भारत से खाड़ी देश जाने वाले यात्रियों को थोड़ी लेट लतीफी का सामना करना पड़ेगा. यानि की खाड़ी देश पहुंचने के लिए लोगों को पहले के मुकाबले थोड़ा अधिक समय विमान में बिताना पड़ेगा. साथ ही अब पाकिस्तान से होकर गुजरने वाली विमानों का मार्ग को भी बदल दिया जायेगा.
 
ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के तीन हवाई मार्ग को बंद कर दिया है. पकिस्तान द्वारा 11 वायुमार्गों में तीन को खराब मौसम का हवाला देकर बंद किया गया है. इतना ही नहीं पाक ने अपने वायु क्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों की न्यूनतम ऊंचाई भी बढ़ा दी है. इसके तहत खासतौर से लाहौर क्षेत्र से गुजरने वाले विदेशी विमान 46 हजार फीट से नीचे नहीं उड़ सकेंगे.
 

 
हालांकि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने पर एयर इंडिया ने आड़े हाथों लिया है. एयर इंडिया ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इस मामले में एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “एक कॉरिडोर (पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में) को बंद कर दिया गया है इससे अधिकतम 12 मिनट का परिवर्तन होगा. इससे हम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पडे़गा.”
एअर इंडिया पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से रोजाना करीब 50 उड़ानों का संचालन करती है.
वहीं, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी करने का निर्देश दिया है.
जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने के भारत के फैसले के जवाब में पाकिस्तान ने आज कई इकतरफा फैसले लिए हैं.
 

  • जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे का पाकिस्तान ने विरोध किया है.
  • अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए पाकिस्तान ने कई कदम उठाए हैं.
  • बुधवार को इसी कड़ी में उसने अपने एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद करने का ऐलान किया है.
  • पाकिस्तान ने ऑपरेशनल इश्यू का हवाला देते हुए अपने एयरस्पेस को भारतीय विमानों के लिए आंशिक तौर पर बंद रखने की घोषणा की है.

 

  • पाकिस्तान ने इसके लिए नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है.
  • नोटिस टू एयरमैन में पायलट और फ्लाइट का रूट प्लान करने वाले अधिकारियों को एयरपोर्ट और एयरस्पेस के बंद होने की सूचना दी जाती है.
  • खराब मौसम, सुरक्षा के नजरिए और ऑपरेशनल इश्यू का हवाला देकर कोई देश अपने एयरपोर्ट या एयरस्पेस को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर दूसरे देशों के विमानों की आवाजाही के लिए बंद रख सकता है.

 

 

  • पाकिस्तान ने बंद किया लाहौर रूट
  • बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने बंद किए थे एयरस्पेस
  • कुल मिलाकर साढ़े पांच सौ करोड़ का हुआ था नुकसान
  • अपना एयरस्पेस बंद रखने की वजह से पाकिस्तान को भी उठाना पड़ा था नुकसान
  • पाकिस्तान से गुजरने वाली करीब 400 उड़ानें इससे हुईं थी प्रभावित

 

 
 

  • पाकिस्तान अपने रूट का इस्तेमाल करने वाले दूसरे देश के विमानों से कुछ शुल्क करता है वसूल
  • रूट बंद रखने की वजह से वो शुल्क वसूल नहीं कर पाया था पाकिस्तान
  • किसी देश का एयरस्पेस इस्तेमाल करने पर एयरलाइंस कंपनियों को उस देश के सिविल एवियेशन एडमिनिस्ट्रेशन को चुकाने पड़ते हैं पैसे.
  • ये रकम एयरक्राफ्ट किस टाइप का है, कितनी दूरी कवर की जा रही है और एयरक्राफ्ट का वजन कितना है, इन बातों पर करती है निर्भर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *