इंडिया की मोस्ट सेलिंग कार कंपनी मारुति सुजुकी मोस्ट वैल्यूबल ऑटोमोबाइल ब्रांड 2018 की लिस्ट में शामिल हो गई है। BrandZ द्वारा जो सर्वे किया गया उसमें मारुति को 9वां स्थान मिला है। सुजुकी जापान की कंपनी है यही वजह है कि कार के कई मॉडल इंडिया और जापान के साथ ग्लोबल सेल किए जाते हैं। हालांकि, जापान में बिकने वाले कई मॉडल ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। इन मॉडल में Suzuki APV का नाम भी शामिल है।

# मोस्ट कम्फर्टेबल कार
– सुजुकी APV का जापान के साथ कई दूसरे देशों में भी लॉन्च कर चुकी है। इसे अब तक इंडिया में नहीं लाया गया है।

– इसे कंपनी की मोस्ट कम्फर्टेबल कार भी कहा जाता है, क्योंकि इसे यूटिलिटी और कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है।

– कार के अंदर इतना स्पेस ही कि सीट की मदद से फुल साइज बेड तैयार हो जाता है। इसके बाद भी स्पेस बचता है।

– APV के इंटीरियर को भी खास बनाया गया है और कई यूटिलिटी प्वाइंट का ध्यान रखा गया है।
– इसमें 8 पैसेंजर्स आराम के साथ ट्रैवल कर सकते हैं। गाड़ी की कुल लंबाई 13.63 फीट है।

# Suzuki APV के फीचर्स
– Suzuki APV 1.6 लीटर का इंजन दिया है। जो 5 मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
– इसका फ्यूल टैंक 46 लीटर का है।

वहीं, माइलेज 15.0 kmpl के करीब है। – फिलीपींस में इसकी कीमत 808,000 फिलीपीन पैसो यानी करीब 10 लाख रुपए है।
इनपुट:DBC
.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *