प्रधानमंत्री मंत्री के भक्ति में एक नेता ऐसे लीन हुए उन्होंने सबकुछ भूलकर उन्हें पीएम को देश का बाप बता दिया. जिसको लेकर पूरी सियासत गर्म हो रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है यह शर्मनाक बयान जिस नेता ने दिया है उनका नाम संबित पात्रा हैं. जो फिलहाल बीजेपी प्रवक्ता है.

उन्होंने जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ एक डिबेट शो में ऐसा कहा. जसको लेकर कांग्रेस ने इस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बता दिया. जबकि फिल्म निर्माता का यह कहना है कि अशोक पंडित ने कहा, ‘क्या जरूरी है कि महात्मा गांधी सबके बाप हों? हर बाप महात्मा गांधी नहीं होता.’


इन दौरान महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर बड़ा तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि उनके बापू अब राष्ट्रपिता नहीं रहे. प्रधानमंत्री अब नए राष्ट्रपिता न्यूक्त हो गए हैं. मेरे पर दादा अब सिर्फ मेरे हो सकते हैं, शुक्रिया.

बताते चले कि न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में जहां एंकर अशोक आडवानी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान कन्हैया कुमार और बीजेपी अध्यक्ष संबित पात्रा जोरदार बहस चल रही थी. इसी बीच संबित पात्रा ने ‘मोदी देश के बाप’ वाला बयान दे दिया. जिसकी अब कड़ी निंदा और उन्हें बीजेपी से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है. देखना बीजेपी संबित पर एक्शन लेती है कि नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *