मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को टूक सुना दी है. साथ ही पाक की गीदड़ भवकी पर भी अठावले ने करारा जवाब दिया है. अठावले ने इमरान खान से यह कहा कि आपको दुश्मनी करना करने का इतना ही शौक हैं तो क्यों न एक बार आरपार की लड़ाई ही हो जाए. उन्होंने तो यह भी कह दिया है कि अभी तक तो हमने कश्मीर से धारा 370 हटाया है लेकिन अब POK भी ले लेंगे.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मथुरा में एक अस्पताल में आयोजित अंगदान कार्यक्रम में भाग लेने आये हुए थे. ये बाते उन्होंने वहीं कही.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरूवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने नयति हॉस्पिटल एव मरोटरी क्लब द्वारा अंगदान कार्यक्रम की शुरुआत की.
लोगों को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री ने इमरान खान द्वारा युद्ध की गीदड़ भभकी देने के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान बिल्ली जैसा है, हम टाइगर है.
उन्होंने कहा कि भारत की ताकत बहुत बड़ी है.
अगर इमरान खान भारत के साथ दुश्मनी करना है तो हमको एक बार आरपार की लड़ाई करनी पड़ेगी और पाक अधिकृत कश्मीर को लेना पड़ेगा.
एक बार हमे लड़ाई लड़नी होगी और ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा.
अंग दान कार्यक्रम में लोगों को प्रेरित करने आये रामदास अठावले ने अंगदान का महत्व बताया.