मोदी सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले की चर्चा जहां पूरी दुनिया कर रही है तो वहीं पाकिस्तान में खलबली मच गई है. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को हटाने के बाद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ ले रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी इमरान खान पर भड़क उठी. मरियम ने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को सिर्फ बेवकूफ बनाया है. ऐसे में इमरान ये अनुमान लगाने में नकाम रहे कि भारत क्या प्लानिंग कर रहा है.’
मरियम नवाज शरीफ ने कहा, ‘आप मिस्टर खान (इमरान खान) भारत की प्लानिंग का अनुमान लगाने में बिल्कुल नाकाम रहें. डोनाल्ड ट्रंप आपको मूर्ख बनाते रहे और आप बनते रहे. आपको समझ ही नहीं आया कि सरहद पार की सरकार कश्मीर पर क्या करने जा रही है. आप या तो पूरी तरह (भारत की) तैयारियों से बेखबर रहे या उसका हिस्सा थे.’
मरियम नवाज ने कहा, ‘क्या मध्यस्थता का प्रस्ताव एक ऐसा जाल था जिस पर आप आगे बढ़ते गए और उसमें फंसते गए अथवा हमेशा की तरह आपको (इमरान खान) इसका बात का कोई सुराग ही नहीं था कि दुश्मन की क्या योजना है?’
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमेरिका के दौरे पर थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें ट्रंप ने कश्मीर पर चौंकाने वाला बयान दिया था. ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा था. हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज किया है.
इस वाकये का जिक्र करते हुए मरियम नवाज ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के नागरिकों को बताया जाना चाहिए कि दोनों तरफ से क्या प्रतिबद्धताएं जताई गईं. इमरान खान हमें बताएं कि अमेरिका से क्या वादा किया?’