मोदी सरकार ने देश के 2 लाख 60 हजार ग्रामीण डाक सेवकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने इन ग्रामीण डाक सेवकों का वेतन और भत्ता बढ़ाने के फैसला लिया है. इस प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी है. डाक सेवकों को 1 जनवरी 2016 से एरियर प्रदान किये जाने का भी फैसला लिया गया है.
आपको यह बता दे कि काफी समय से ग्रामीण डाक सेवक अपने वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी मांग भी कर रहे थे. कई बार उन्होंने सेवाएं भी ठप कर दी थी. इसके सरकार ने चीनी उद्योग को भी बड़ी राहत दी है. चीनी सेक्टर के लिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. वहीं सरकार ने 30 लाख टन के बफर स्टॉक को बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया है. सरकार शुगर मिल को बफर स्टॉक बनाने के लिए 1175 करोड़ रुपये प्रदान करेगी.
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को इलाहाबाद के फाफामऊ में गंगा नदी पर 6 लेन के पुल निर्माण को भी मंजूरी दे दी है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने यह बताया कि पुल निर्माण पर 1948 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि बुरे हाल वाली सरकारी कंपनियों को बंद करने के दिशा निर्देशों को संसोधन किया गया है.