आप सभी का हमारे पोर्टल AkhandIndia.Com पर हार्दिक स्वागत है आज हम आपको बताने वाले है की अगर कभी प्रधानमंत्री की गाड़ी पंचर हो जाये तो क्या होता है,शायद आपने कभी सोचा नहीं होगा,आपको बता दे की हमारे देश के प्रधानमन्त्री को बड़ी ही सुरक्षा में रखा जाता है बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 20 हजार जवान तैनात हैं ये जवान हमेशा ही सावधान रहते है और खतरे का इशारा मिलते ही दुश्मन को मौत के घाट उतार देते है !

 
आपको बता दे की मोदी की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) हमेशा तैनात होती है ,मोदी जी की यात्रा के अनुसार हर स्टेप पर SPG के जवान तैनात रहते है दुश्मन की झलक पाते ही ये उसे धराशाही कर देते है,
 
 
 
बता दे की SPG ग्रुप में 3 हजार सैनिक है जो की प्रधानमन्त्री ,उपप्रधानमंत्री के साथ ही इनके परिवारों की सुरक्षा करते है,इन जवानों के पास FNF-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमैटिक गन और 17M रिवॉल्वर्स के साथ ही आधुनिक हथियार होते हैं।इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी मोदी जी की सुरक्षा में अहम रोल अदा करती है ,आपको बता दे की मोदी जी के हर प्रोग्राम की सुरक्षा का जिम्मा SPG के जवान लेते है !
आपको बता दे की मोदी जी अपने निवास से किसी गेदरिंग में जाने के पहले उस रोड की पूरी तरह से जांच पड़ताल करते है उसके बाद ही मोदी जी की गाडी को रोड से गुजारा जाता है इसके अलावा इनकी गाड़ी के साथ 500 एसपीजी कमांडर तैनात रहते है बता दे की मोदी जी के साथ 2 आर्मर्ड बीएमडब्लूय 7 सीरीज सेडान होती हैं 6 बीएम बीएमडब्लूय एक्स 5 और 1 मर्सिडीज बेंज एम्बुलेंस होती है
 
 
 
आपको बता दे मोदी जी के काफिल्रे में लगभग एक दर्जन गाड़ियाँ शामिल होती है,इसके साथ ही मोदी जी की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियाँ लगी रहती है पीएम बीएमडब्लूय 760Li में चलते हैं यह बुलेटप्रूफ कार है,यह गाड़ी यदि पंचर हो जाती है तो करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 320 किमी तक चल सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *