राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समर्थकों की धड़कने आज भी बढ़ गई हैं. क्योंकि शुक्रवार यानी आज लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. जानकारी के अनुसार आज चारा घोटाले के तीन मामलों में सुनवाई होने वाली है.
मालूम हो कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू इन दिनों काफी बीमार चल रहे है, बीमार रहने के वजह से उन्हें छह हप्ते की प्रोविजनल बेल मिली थी, प्रोविजनल बेल पर बाहर आकर फिलहाल वो अपना इलाज करा रहे है. लालू की प्रोविजनल बेल की अवधि 28 जून तक ही है, उसके बाद उन्हें रांची के होटवार जेल में पुनः वापस आना पड़ सकता है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि लालू की मौजूदा हालात हो देखते हुए उनके तरफ से जमानत अवधि को बढ़ाने की अपील की जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुबंई के एक अस्पताल में उनका फिस्टुला का ऑपरेशन होना है. लिहाजा इस ऑपरेशन को देखते हुए प्रोविजनल बेल की अवधि को बढ़ाने की उनकी ओर से अपील की जा सकती है. मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिलने के बड़ा राजद मुखिया लालू 16 मई को रांची से पटना रवाना हुए थे.