जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के मुद्दे को लेकर एमडीएमके प्रमुख वाइको ने बड़ा ही विवादित बयान दे दिया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने भी इसे लेकर कड़ी टिप्पणी की है.
गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को राज्यसभा में आर्टिकल 370 खत्म करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिसूचना जारी कर दी. जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं. हालांकि जहां जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, वहीं लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.
इस मुद्दे को लेकर एमडीएमके प्रमुख वाइको ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब देश अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा. उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा ने कश्मीर को कीचड़ में धकेल दिया है. मैंने पहले भी कश्मीर पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. कश्मीर मुद्दे पर मैंने कांग्रेस पर 30% और भाजपा पर 70% हमला किया है.