बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. इस दौरान प्रंधानमंत्री भावुक हो गए. उनकी आँखों से आंसू निकलने लगे. इससे पहले उन्होंने सुषमा स्वराज की निधन को अपनी निजी क्षति बताया था.
पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवार से मुलाकात की. बेटी के सिर पर हाथ फेरा और हिम्मत दी. इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से बात की और उनको भी हौसला दिया. इसके बाद पीएम काफी देर तक सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के पास खड़े रहे. उनके साथ उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी मौजूद रहे.
बता दें कि सुषमा स्वराज सात बार सांसद रह चुकी थी. लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी. लिहाजा उन्होंने 17वीं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था.
सुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक विदेश मंत्री थीं, उनसे पहले इंदिरा गांधी ने पीएम रहते हुए ये पद संभाला था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वह विदेश मंत्री थीं.
उनका नाम भारतीय राजनीति में तेजतर्रार वक्ता के तौर पर जाना जाता था. अपने ओजस्वी भाषण में वह जितनी आक्रामक दिखती थीं, निजी जीवन में उतनी ही सरल और सौम्य थीं.