सऊदी: यमन ने सऊदी पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसे सऊदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने बीच रास्ते में ही नष्ट कर दिया. कहा जा रहा है कि अगर मिसाइल को पहले नष्ट नहीं किया जाता तो यह भारी तबाही मचा सकता था. मिसाइल दक्षिणी जिजान शहर को निशाना बना कर दागी गई थी. जिसके पुष्टि ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ के एक अधिकारिक बयान से हो रही है.
मिसाइल नष्ट करने के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक के घायल होने की बात भी कही जा रही है. ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के जरिए दावा किया कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था.
सरकारी मीडिया ने बताया कि पिछले रविवार को सऊदी हवाई रक्षा सेवा ने जिजान को निशाना बनाकर दागी गई एक अन्य मिसाइल को भी नष्ट किया था. सऊदी अरब ने पिछले महीने इस तरह के खतरे के संकेत में राजधानी रियाद और तेल समृद्ध पूर्वी प्रांत के लिए एक नई सायरन प्रणाली का परीक्षण किया था. यह मालूम हो कि हुती विद्रोहियों द्वारा पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइले दागी दागी गई. जिसमे सऊदी की वायु रक्षा दल पहले ही नष्ट कर दिया.