सीवान। जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा गांव में दो पट्टीदारों की जंग में बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाद में गोलीबारी करने का आरोपी बब्लू सिंह बीजेपी सांसद का करीबी है, जिसके कारण वे मामले की लीपापोती करने में लगे हैं।
आपको बता दें कि बीते सोमवार को घर की पुताई कराने को लेकर विकास सिंह और बब्लू सिंह के बीच हुई गोलीबारी हुई थी।
ये दोनों लोग पट्टीदार और पड़ोसी हैं और दोनों के बीच काफी अर्से से विवाद चल रहा था।
विकास सिंह के घर में शादी होने वाली थी जिसको लेकर घर की रंगाई-पुताई की जा रही थी।
इसी दौरान बब्लू सिंह ने पेंटर को सीढ़ी लगाने और पेंट करने से मना किया जिसका विरोध विकास सिंह ने किया।
इस बीच बबलू और उनके घरवाले बन्दूक व रायफल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोलीबारी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस मामले में विकास सिंह ने बबलू सिंह समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपों को बीजेपी सांसद ने बताया बेबुनियाद
इस बीच बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वे आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।
हालांकि सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं।
उनका कहना है कि इस केस के सम्बंध में मैरवा थाना प्रभारी से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। बहरहाल, मैरवा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इनपुट: EENADUINDIA