बिहार में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की कवायद को तेज कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं. जिसे देखते ही वो अधिकारीयों के माध्य्म से राज्य के अस्पतालों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस संबध में उन्होंने के बड़ा ऐलान किया है जो बिहारवासियों के लिए किसी बड़े तोहफे से किसी भी मायने में कम नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बिहार में 995 जन औषधि केन्द्र खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में कुल 80 जनऔषधि केन्द्र हैं. जिसकी संख्या में अब इजाफा किया जायेगा. उन्होंने कहा, “अधिक से अधिक जन औषधि केन्द्र खोलने का प्रयास जारी है. ग़रीबों को सस्ती दवा दिलाने की कोशिश हो रही है.”
इसके साथ ही उन्होंने बिहार में प्रैक्टिस कर रहे सभी डॉक्टरों से सस्ती लिखने की अपील की. ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस आसानी से प्राप्त कर सके. उन्होंने विधान परिषद में यह भी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, “अस्पतालों को ब्लड प्लेटलेट्स रखने का निर्देश दिया गया है. डेंगू की मरीज कम हुआ है. “