SM कॉलेज का नया निर्णय.
इंटर (सत्र : 2021-23) की छात्रओं ने अगर बाल खुले रखे तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गुरुवार को सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कालेज) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है।
2 चोटी बनाकर आना होगा
नए नियम के मुताबिक, छात्रओं को एक या दो चोटी बनाकर कालेज आना होगा। प्राचार्य डा. रमन सिन्हा ने इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवा दी है।
1500 लड़कियों पर असर
डेस कोड से जुड़ा है मामला: दरअसल, मामला कालेज के ड्रेस कोड से जुड़ा हुआ है। एसएम कालेज में इंटर के तीनों संकाय आर्टस, कामर्स और साइंस में करीब 15 सौ छात्रएं नामांकित होती हैं।
नया ड्रेस भी अनिवार्य.
हाल ही में प्राचार्य ने कालेज का ड्रेस कोड तय करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने नए सत्र में रायल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजा, काला जूता, दो या एक चोटी एवं ठंड के दिनों में रायल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनना अनिवार्य कर दिया है। निर्देश में कहा गया है कि बिना ड्रेस कोड के प्रवेश वर्जित रहेगा। नए नियम के तहत अब छात्रओं को चोटी बनाकर आना होगा। इस निर्णय को लेकर छात्रओं में प्रतिक्रिया देखी जा रही है।