Bihar strict on covid protocol violators: अगर आप बिहार में लगे हुए शख़्ति को हल्के में ले रहे हैं तो आपको यह रिपोर्ट पढ़ने की जरूरत है और यह समझ लेने की जरूरत है कि बेवजह बाहर निकलना बिल्कुल एक मुसीबत को दावत देने के बराबर है.
कोरोना की नई गाइडलाइन न मानने वालों पर पहले ही दिन पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सिर्फ 24 घंटे में पूरे राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर 7.24 लाख का जुर्माना वसूला गया। चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि दो एफआइआर दर्ज की गई है। इस दौरान पुलिस ने 385 वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार सिर्फ 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने पर 3,987 लोगों से 1,99,350 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
अप्रैल में 43 गिरफ्तारी, 2.86 लाख का जुर्माना : कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक अप्रैल से लेकर अभी तक कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के विभिन्न थानों में 28 प्राथमिकी दर्ज की गई है। नियम का उल्लंघन करने पर 1,37,590 वाहनों को जब्त किया गया है और कुल 2 करोड़ 86 लाख 40 हजार 527 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। अप्रैल माह में मास्क नहीं पहनने वाले 72,432 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। इनसे 36,21,600 रुपये की वसूली की गई है।