सीबीएसई की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा दो भागों में होगी
पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई थी । पर इस साल बोर्ड परीक्षाएं सुनियोजित ढंग से कराने वाला है । बता दें की सीबीएसई की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा दो भागों में होने वाली है । 10वीं तथा 12वीं की टर्म वन की परीक्षा कि तिथियों के साथ-साथ उनके लिए गाइडलाइन भी काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने जारी कर दिया है । आइए आपको बताते हैं परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा से जुड़े गाइडलाइंस की पूरी जानकारी ।
नवंबर माह की इन तिथियों से शुरू होगी 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं
दसवीं की सेमेस्टर वन की परीक्षा आगामी 29 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी । वही बारहवीं की सेमेस्टर वन की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी जो कि आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी । विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही सेंटर पर पहुंचना होगा तथा परीक्षा के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा । इसके साथ ही विद्यार्थियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा । सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी साथ में रखना होगा । आपको बता दें कि इस बार लेट से पहुंचने पर भी स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश उचित कारण होने पर दिया जाएगा । विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर कम आंसर बुकलेट के ऊपर दिए गए स्थान पर यूनीक आईडी और इंडिकेशन नंबर भी लिखना होगा ।
परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संबंधित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी
आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा । मालूम हो कि दसवीं की परीक्षा एक से डेढ़ घंटे की होगी और परीक्षा के अवधि विषय पर निर्भर करेगी लेकिन 12वीं की सभी पेपरों की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी । सारी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संबंधित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी । आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले 12वीं के लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिया गया है ।