रेलवे की नई समय-सारणी एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इसमें गोरखपुर से छूटनेवाली और गोरखपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। सबसे अहम बदलाव जम्मूतवी-बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में हुआ है। जम्मूतवी से चल कर बरौनी जाने वाली 12492 मौर्यध्वज सुपरफास्ट 1 जुलाई से जम्मूतवी से शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। अभी इस ट्रेन का गोरखपुर में आगमन शाम 5:30 बजे होता है। बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे की नई समय-सारणी एक जुलाई से लागू हो जाएगी। नए बदलाव के तहत ट्रेन नम्बर 15105/15106 की सीधी सेवा छपरा-नौतनवा-छपरा तक एक ही नम्बर से परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार होगी। 15105 छपरा-नौतनवा गाड़ी छपरा से 06:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11:00 बजे छूटकर नौतनवा 1:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में नौतनवा से 2:40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से शाम 5:10 बजे छूटकर छपरा रात 9:30 बजे पहुंचेगी। 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 07.50 बजे के स्थान पर 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 11.15 बजे के स्थान पर 11.20 बजे प्रस्थान करेगी।
18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा रात 10.35 बजे के स्थान पर 10.30 बजे पहुंचेगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा 22.35 बजे के स्थान पर 22.30 बजे पहुंचेगी। 75014 नौतनवा-गोरखपुर डेमू नौतनवा से 09.45 बजे के स्थान पर 09.55 बजे प्रस्थान करेगी। 75016 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवा से शाम 6.40 बजे के स्थान पर 6.45 बजे प्रस्थान करेगी। 55052 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा से रात 7.55 बजे के स्थान पर रात आठ बजे प्रस्थान करेगी।