1 नवंबर से LPG सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम (Delivery System) लागू होने वाला है. सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP (One Time Password) के जरिए होगी. बिना OTP बताए डिलीवरी बॉय से सिलेंडर नहीं ले पाएंगे. लेकिन हम आपको डिलीवरी नहीं बल्कि उसकी सब्सिडी (Subsidy) के बारे में बताने जा रहे हैं. अभी सरकार एक साल में 12 LPG सिलेंडर्स पर सब्सिडी (Subsidy) देती है. सब्सिडी की ये रकम सीधे लोगों के बैंक खाते (Bank Account) में जाती है. हालांकि जब सिलेंडर खरीदा जाता है तब उपभोक्ता को पूरी रकम चुकानी होती है. बाद में सब्सिडी खाते में क्रेडिट होती है.
हालांकि बहुत से लोग ये चेक नहीं करते हैं कि LPG की सब्सिडी बैंक खाते में आई है या नहीं. जबकि इसमें बस कुछ मिनट ही लगते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि सिलेंडर की सब्सिडी आपके बैंक खाते में आई है या नहीं, इसके दो तरीके हैं. पहला है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है.
मान लीजिए आप IOC से सिलेंडर बुक करते हैं, उसके लिए ये तरीका है.
Indane LPG सब्सिडी ऐसे चेक करें
1. सबसे पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाएं
2. LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा. वहां पर लिखिए ‘Subsidy Status’ और proceed बटन को क्लिक करें
3. ‘Subsidy Related (PAHAL)’ के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे आएं जहां पर लिखा होगा ‘Subsidy Not Received.’ इसे क्लिक करें
4. एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID.
5. अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, अगर नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
6. LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें
7. बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
8. आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी सब्सिडी की जानकारी ले सकते हैं
अगर आपने IOC की जगह HP या BPCL से सिलेंडर बुक किया है तो इसके लिए एक कॉमन वेबसाइट है
कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें
1. आप http://mylpg.in/ पर जाएं
2. अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
4. एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
5. अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें
6. ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें
7. लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा
8. इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
9. अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
10. इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे
यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं. सरकार महंगे ईंधन के बोझ से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए गैस सब्सिडी देती है. लेकिन ये सिर्फ उन्हीं को मिलती है जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है. अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी. Indane अभी 9 करोड़ घरों में रसोई गैस सिलेंडर देता है. LPG सिलेंडर सब्सिडी लोगों के खाते में PAHAL स्कीम के जरिए डायरेक्ट उनके खाते में डाली जाती है.