बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगो एक बड़ा तोहफा दिया है. जिसके बाद अब लोग घर बैठे ही अपना एक जरुरी काम कर सकेंगे. बता दें कि सीएम ने शुक्रवार से बिहार के 45 अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज की प्रक्रिया का शुभारंभ किया है.
उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार दाखिल खारिज (संशोधन) अधिनियम, 2017 की धारा- 3 एवं बिहार दाखिल खारिज (संशोधन) नियमावली, 2017 के नियम- 3 में निहित प्रावधानों के आलोक में दिनांक- 01.12.2017 से अधिसूचित 45 अंचलों में ऑनलाइन दाखिल खारिज की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है.
राज्य के जिन अंचलों के लिए इस व्यवस्था की शुरूआत हुई है उनके नाम इस प्रकार है:
1-सदर अंचल अररिया
2-सदर अंचल अरवल
3-सदर अंचल औरंगाबाद
4-सदर अंचल बांका
5-सदर अंचल बेगूसराय
6-जगदीशपुर अंचल
7-नाथनगर अंचल भागलपुर
8-सबौर अचंल भागलपुर
9-सदर अंचल आरा
10-सदर अंचल बक्सर
11-बहादुरपुर अंचल, दरभंगा
12-सदर अंचल दरभंगा
13-सदर अंचल गया
14-सदर अंचल गोपालगंज
15-सदर अंचल जमुई
16-सदर अंचल जहानाबाद
17-सदर अंचल भभुआ कैमूर
18-सदर अंचल कटिहार
19-सदर अंचल खगड़िया
20-सदर अंचल किशनगंज
21-सदर अंचल लखीसराय
22-सदर अंचल मधेपुरा
23-पंडोल अंचल, मधुबनी
24-रहिका अंचल, मधुबनी
25-सदर अंचल मुंगेर
26-मुशहरी अचंल मुजफ्फरपुर
27-कांटी अंचल मुजफ्फरपुर
28-सदर अंचल बिहारशरीफ
29-सदर अंचल नवादा नवादा
30-सदर अचंल बेतिया प0 चम्पारण
31-दानापुर अंचल पटना
32-फुलवारीशरीफ अंचल पटना
33-सदर अंचल मोतिहारी
34-कृत्यानंद नगर अंचल पूर्णियाँ
35-पूर्णियाँ पूर्वी अंचल
36-सासाराम सदर अंचल
37-कहरा अंचल सहरसा
38-समस्तीपुर सदर अंचल
39-सदर अंचल सारण छपरा
40-शेखपुरा सदर अंचल
41-सदर अंचल शिवहर
42-डुमरा अंचल, सीतामढ़ी
43-सिवान सदर अंचल
44-सुपौल सदर अंचल
45-हाजीपुर, सदर अंचल वैशाली
उपरोक्त अंचलों में आज से दाखिल खारिज वादों का ऑनलाइन निष्पादन किया जाएगा। दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने से आमलोगों को अंचल कार्यालय जाकर दाखिल खारिज याचिका समर्पित किये जाने की बाध्यता अब समाप्त हो जाएगी।
दाखिल-खारिज याचिका किसी भी स्थल से ऑनलाइन समर्पित किया जा सकेगा, साथ ही दाखिल खारिज निष्पादन की सम्पूर्ण गतिविधि को याचिकाकर्त्ता एवं आम लोग दाखिल खारिज पोर्टल पर देख सकते है, जिससे दाखिल खारिज वादों के निष्पादन में पारदर्शिता बनाये रखा जाएगा।
दाखिल-खारिज के निष्पादन के क्रम में हर गतिविधि की जानकारी याचिकाकर्त्ता को उनके मोबाईल पर मैसेज के रूप में प्राप्त होता रहेगा, साथ ही दाखिल खारिज के निष्पादन के पश्चात् शुद्धि-पत्र भी आवेदक दाखिल खारिज पोर्टल से क्वूदसवंक कर प्राप्त कर सकेंगे।