UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से बुधवार को फर्जी यूनिवर्सिटी का लिस्ट जारी किया गया है जिसमें भारत देश की 20 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया गया है। वही जारी की गई लिस्ट के UGC सचिव मनीष का कहना है कि, भारत में कई संस्थाएं ऐसी है जो UGC अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री की पेशकश कर रहे हैं वही ऐसे विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्री की कोई मान्यता नहीं होगी।
अगर आप ही भारत में किसी भी फील्ड में विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो UGC द्वारा जारी की गई लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें, ताकि आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर पाए और एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करके अपना करियर बना पाए :-
UGC द्वारा घोषित की गई 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट :-
- 1. दिल्ली फर्जी यूनिवर्सिटी
- एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी.
- भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान.
- स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (Open University )
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय. (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)
- अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज.
- संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
- व्यावसायिक विश्वविद्यालय
- 2. पश्चिम बंगाल फर्जी यूनिवर्सिटी
- इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
- 3. उत्तरप्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटी
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (open University)
- भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
- 4. कर्नाटक फर्जी यूनिवर्सिटी
- बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी (Education society)
- 5. आंध्र प्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटी
- बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम
- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
- 6. केरला फर्जी यूनिवर्सिटी
- सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम