ट्रेनों के AC कोच में फिर से बेड रोल की व्यवस्था शुरू होगी। पहले की तरह ट्रेनों के AC कोच में पैसेंजर्स को कंबल, बेडशीट, तकिया और हाथ पोंछने के लिए तौलिया दिया जाएगा।
AC कोच में फिर से दी जाएगी बेड रोल
रेलवे ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी इसके लिए आधिकारिक तौर पर आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन सभी जोन और रेल डिवीजनों को अपने स्तर से तैयारियां शुरू करने को कह दिया गया है। सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द ही बेड रोल की धुलाई के लिए टेंडर भी जारी करने वाला है। यह टेंडर नए सिरे से होगा और AC कोच में बेड रोल बांटने के लिए भी अलग से टेंडर होता है, जल्द ही इसका भी टेंडर होने वाला है।
कोरोना की वजह से बंद की गई थी सेवा
बता दें कि कोविड 19 के मद्देनजर ट्रेनों में करीब 19 महीने बेड रोल की व्यवस्था बंद है। लेकिन इसके बावजूद इसके AC कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स से टिकट में बेड रोल का चार्ज जोड़ा जा रहा था। अब हालात पहले से बेहतर हैं और कोरोना के घटते मामले को देखते हुए ही रेलवे बोर्ड बेड रोल की व्यवस्था को फिर से बहाल करने की तैयारियों में जुटा है।